8th Pay Commission Salary Calculator in Hindi

8th Pay Commission Salary Calculator

Transport Allowance
Base TA: ₹0
DA on TA: ₹0
Total TA: ₹0

8th CPC kya hota hain |

जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है, सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने जीवनस्तर को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। तो उनको महंगाई के हिसाब से उनका अपना जो Life-Style हैं, उसको वो Maintain कर पाएं, इसीलिए, सरकार एक समिति बनाती है, जिसे वेतन आयोग(Pay Commission) कहा जाता है,

यह समिति निर्णय लेती हैं कि जो सरकारी नौकरी वालें उनको enough पैसा मिला रहा हैं या नहीं, वह अपना घर खर्च और दूसरें जो खर्च होते हैं, उसको सही से उठा पा रहे हैं या नहीं, कितना उनके सैलरी को बढाने की ज़रुरत हैं, कि वो आज के समय के हिसाब से कन्धा-से-कन्धा मिला कर चल पाएं|

तो, इसी के लिए 2026 में आठवें वेतन आयोग(8th Pay commision को गठित किया गया हैं, यही 8th Pay Commission होता हैं |

8th CPC Salary Calculator tool in Hindi
8th Pay Commission Salary Calculator in Hindi

कितना प्रतिशत सैलरी का वृद्धि हो सकता हैं, 8th Pay Commission में |

तो यह सब कुछ निर्भर करता हैं, सरकार के निर्णय पर, कि वो कितना Fitment Factor रखती हैं, 7th Pay Commission में 23% का सैलरी में वृद्धि हुआ था, इस बार ऐसा बताया जा रहा हैं कि अगर Fitment factor 2.57 रहता हैं, तो फिर लगभग इतना 20-30% सैलरी में वृद्धि हो सकता हैं, और जो पहले level 1 का जो Basic Pay 18000 था, अब वह 41000 हो सकता हैं |

Pay CommissionImplementation YearMinimum Basic Pay (₹)Real Increase
1st194755
2nd19598014.2%
3rd197318520.6%
4th198675027.6%
5th1997255031.0%
6th2008700054.0%
7th20161800014.3%

Note – मान लीजिये कि Level 1 में किसी का अभी जो Current जो स्टेज हैं वो 10th हैं, तो 23500 उसका अभी Pay चल रहा हैं, फिर suppose कीजिये कि 8th Commission में का Minimum बेसिक Pay 35000 हो जाता हैं, तो उसका Pay क्तिना Increase हुआ, 27.66% लेकिन अगर level 1 का Minimum Basic Pay 18000 से 35000 का compare किया जाएँ, 94.44% हो जाएगा, लेकिन हमें 5 साल पहले जो सैलरी उठा रहे थे, उससे मतलब थोड़े हैं, हमें मतलब है कि अभी कितना मेरा सैलरी हैं, और इसके बाद में कितना वृद्धि हुआ तो इस टेबल में अभी current stage के बाद जो सैलरी बढ़ा हैं, मतलब December 2025 तक जो आप सैलरी उठाएंगे और उसके बाद जो आपका सैलरी बढेगा, वह Real Increase होगा , तो यहाँ इस टेबल में वही Real Increase बताया गया हैं |

8th Pay Commission Salary Calculator का इस्तेमाल कैसे करें |

सबसे पहले आप अपना Level Select करें, उसके बाद में, आटोमेटिक Basic Pay Select हो जाएगा, उसके बाद में जो भी Fitment Factor आप Expect करते हैं, उसको यहाँ पर Put कर दें,

उसके बाद में जो 7th CPC में अभी आपका level क्या हैं, उसको सेलेक्ट करें, उसके बाद में 7th CPC का DA December 2025 तक आप कितना Expect करते हैं, उसको डाल दीजिये, HRA जिस भी Cities हैं, उसको सेलेक्ट कर लीजिये, उसके बाद में Calculate का बटन दबा दीजिये, सारा Data आ जाएगा |

Who is the chairman of 8th pay commission.

Goverment hasn’t decided yet.

कब 8th pay commission को लागू किया जाएगा |

1 जनवरी, 2026 को |